सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

फर्जी जज बना मुजफ्फरनगर कि खालिद गिरफ्तार

बागपत । मुज़फ्फरनगर के खालिद हसन ने फर्जी जज बनकर ग्रुप सदस्य और  एसपी बागपत अभिषेक सिंह को फोन करके कुख्यात सुनील राठी के भाई रविंद्र सिंह को छोड़ने की सिफारिश की। शक होने पर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए खालिद हसन और उसके साथी समय सिंह ( गाजियाबाद ) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही रही है।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने बताया कि कल 14 फरवरी को पुलिस अधीक्षक के पीआरओ मनोज कुमार ने बागपत कोतवाली में लिखित सूचना दी थी कि सीयूजी नम्बर पर मोबाईल नम्बर 9971580749 से एक काॅल आई कि मै सुप्रीम कोर्ट का जज बोल रहा हूॅं। थाना छपरौली में रविन्द्र सिंह को किस मामले में बन्द किया है? इसका क्या दोष है? इसे छोड दो। उन्होंने शक जताते हुए बताया कि उस मोबाईल नम्बर से बोल रहा व्यक्ति वार्तालाप से जस्टिस प्रतीत नही हो रहा था। उनको लगा कि कोई व्यक्ति धोखा देने की नीयत से अपना नाम बदल कर वार्ता कर रहा है। इस सम्बन्ध में बागपत कोतवाली पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर बागपत पुलिस व एसओजी पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से आज मुखबिर की सूचना पर मेरठ बस स्टैण्ड निकट वंदना चौक से घटना में संलिप्त अभियुक्त खालिद हसन व समय सिंह को गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार खालिद हसन ने पूछताछ में कहा कि 10 फरवरी को अफसर जमाल का उसके पास फोन आया था कि पुलिस ने पिस्टल के साथ बंद कर दिया है। अगर उसे आप लोग छुडा दोंगे तो उसमें कुछ तुमको भी मिल जायेगा। लालच के वशीभूत उसने अपने साथी समय सिंह के मोबाईल फोन से पुलिस अधीक्षक के फोन पर जज होने का हवाला दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...