शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

दूसरे वर्ग की महिला से की थी शादी, इसलिए हुई सत्यपाल की हत्या


मुजफ्फरनगर। शहर के मिमलाना रोड पर हुई जालंधर के मॉडल हाउस निवासी अधेड़ की हत्या में नामजद महिला समेत चार आरोपियों को पुलिस ने चार आरोपियों नगमा, आसिफ, तस्लीम व नदीम को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड स्थित एक खेत से 13 सितंबर 2020 को अधेड़ की सड़ी-गली लाश मिली थी। शव की पहचान उसके कपड़े व अन्य सामान के आधार पर 28 नवंबर को पंजाब प्रांत के जनपद जालंधर के मॉडल हाउस निवासी लाडी ने अपने पिता सत्यपाल (55) के रूप में की थी।मामले में लाडी ने हाल जालंधर व मूल रूप से मदीना कॉलोनी निवासी नगमा, उसकी मां नाजमा, नदीम, तस्लीम, वसीम व आसिफ के खिलाफ पिता की हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरे वर्ग की नगमा से शादी कर ली थी, जिसका नगमा की मां नाजमा व अन्य परिजन विरोध करते थे। पीड़ित के अनुसार, सभी आरोपी सत्यपाल को बहाने से मुजफ्फरनगर ले आए और हत्या कर शव को मिमलाना रोड पर फेंक दिया था, जहां से 13 सितंबर को पुलिस ने शव बरामद किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...