सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

जिले में 75 केंद्रों पर होंगी बोर्ड परीक्षाएं

मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट कालेजों के बोर्ड परीक्षा 2021 के केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक लोकवाणी भवन मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर तथा दो सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक  द्वारा समिति को परीक्षा केन्द्रों के संबंध में जानकारी दी गई। विचार विमर्श के उपरान्त निम्नवत परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये।

उन्होनेे बताया कि बोर्ड द्वारा 93 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये थे। जिसमें से 33 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। 


इस प्रकार बोर्ड द्वारा बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में से 33 परीक्षा काटे गये तथा 60 परीक्षा केन्द्र शेष रहे। बोर्ड की प्रस्तावित सूची के अतिरिक्त 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये जिसमें 09 सहायता प्राप्त तथा 06 वित्त विहीन विद्यालय है। इस प्रकार कुल 75 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये जिसमें राजकीय 04, सहायता प्राप्त 56 तथा 15 वित्त विहीन विद्यालय परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है।

उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में कुल 76 आपत्ति प्राप्त हुई थी। जिसमें छात्र आबंटन-15, परीक्षा केन्द्र न बनाने संबंधी- 22, परीक्षा केन्द्र बनाने कें संबंध में 08 तथा छात्र छात्राओं के परीक्षा केन्द्र दूर होने के संबंध में 30 आपत्ति प्राप्त हुई जिसमें सभी का निस्तारण किया गया।

उन्होने बताया कि तहसील सदर में 40, तहसील खतौली में 11, तहसील जानसठ में 12 तथा तहसील बुढाना में 12 कुल 75 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...