शनिवार, 9 जनवरी 2021

मां ने जताया बेटों से जान का खतरा

मोरना । क्षेत्र के कस्बे में माँ ने ही लगाया अपनी बेटों पर जान से मारने के खतरे का आरोप । पुलिस के पास पहुंचकर अपनी ओर छोटे बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई। 

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके चार बेटे है जिनमे से 3 लड़को की शादी हो चुकी है और छोटा बेटा उसके साथ रहता है । मेरे पति का देहांत हो चुका है । और मैं अपने छोटे बेटे के साथ रहती हूं । दो बेटे ओर उनकी बहुए महिला  ओर छोटे बेटे के साथ आये दिन किसी न किसी बात को लेकर गाली गलौच ओर मारपीट करते रहते है ।ओर धमकी देते है तुम्हे ओर तुम्हारे बेटे किसी भी फर्जी मुकदमे फसा कर जेल भिजवा देंगे ।  शुक्रवार शाम 8 बजे भी बिना किसी बात के फिर से मेरे ओर मेरे बेटे की साथ लाठी डंडो से मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी है । जिस कारण घर मे हमेशा भय का माहौल बना रहता है।  महिला ने पुलिस से अपने  छोटे बेटे और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...