शनिवार, 9 जनवरी 2021

11 जनवरी को फिर होगा वैक्सीन का ड्राई रन


 मुजफ्फरनगर। जिले में 11 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का पुन: ड्राई रन होगा। इस बार ड्राई रन का दायरा बढ़ाया गया है। पहले यह छह स्थानों पर हुआ था इस बार इसे 15 स्थानों पर किया जाएगा। इनमें चार निजी अस्पताल व 11 सरकारी अस्पाल होंगे। इस बार कुल 35 बूथ बनाएं जाएंगे। इनमें प्रत्येक बूथ पर पंद्रह लोगों को वैक्सीनेशन का ट्रायल होगा।

जिले में 11 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के टीकारण के ड्राई रन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने भी सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों के साथ 11 जनवरी के ड्राईरन की समीक्षा कर ली है। सीएमओ डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि जिले में चार निजी अस्पतॉलों मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, डा. मुकेश जैन के वर्द्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड़, डा. नूतन जैन का वर्द्धमान हॉस्पिटल निकट महावीर चौक, डा. प्रदीप गर्ग का शांति मदन हॉस्पिटल के अलावा सरकारी क्षेत्र के 11 अस्पतॉलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इनमें जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सदर ब्लॉक की मखियाली सीएचसी, पुरकाजी, चरथावल, बघरा, शाहपुर, बुढ़ाना, खतौली, जानसठ व मोरना सीएचसी पर भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा। इन सभी 15 स्थानों पर कुल 35 बूथ बनाएं जाएंगे। इनमें कुछ स्थानों पर तीन शेष पर दो दो बूथ होंगे। ड्राई रन का समय सुबह दस बजे से 12 बजे का ही रहेगा। हालांकि इस बार एक बूथ पर केवल 15 लोगो के वैक्सीनेशन का ट्रायल होगा। पहले चरण में हुए ड्राई रन में एक बूथ पर 25 लोगों के वैक्सीनेशन का ट्रायल हुआ था। ड्राई रन के प्रभारी डा. वीके सिंह ने बताया कि इसमें करीब 175 कर्मचारी लगाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...