सोमवार, 18 जनवरी 2021

डा संजीव बालियान और उमेश मलिक ने किया सीएचसी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा के गाँव गढ़ीनोआबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जीर्णोद्धार के शिलान्यास समारोह  आज केन्द्रीय मन्त्री डॉ संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक द्वारा किया गया । इससे पूर्व इसका निर्माण वर्ष1997 में रु० 71.00 लाख की लागत से किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यान, जिला मंत्री हरीश अहलावत, शाहपुर नगर पंचायत चेयरमैन प्रमेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य अजय बालियान अवनीश चौधरी ठाकुर रामनाथ सिंह हरेन्द्र शर्मा मण्डल अध्यक्ष सिसौली यशपाल बालियान फुगाना राकेश राजपूत बुढ़ाना मुकेश शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी मौजूद रहे। इसके लिए 25 कर्मचारियों के  स्टाफ को भी मंजूरी मिली है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...