सोमवार, 18 जनवरी 2021

मृत चमगादड़ मिलने से हडकंप मचा

 मुजफ्फरनगर । भोपा में मृत चमगादड़ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम ने चमगादड़ को अपने कब्जे में ले लिया।

भोपा स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बराबर में स्थित पेड से सोमवार की दोपहर मरा हुआ चमगादड नीचे आकर गिरा। जिस पर बीइओ जितेंद्र कुमार तोमर, आजादवीर, शिक्षक प्रदीप वर्मा, सुरेश कुमार, सचिन कुमार, विक्रांत आदि ऑफिस कार्य में जुटे थे कि दोपहर कर्मचारी राजू ऑफिस से बाहर निकला तो पेड़ो के पास मृत चमगादड़ देखकर घबरा गया। सूचना मिलने से ऑफिस कार्य में जुटे शिक्षक अपना काम छोड़कर बाहर आ गए और पशुपालन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हेमेंद्र कुमार, फार्मेसिस्ट विनोद कुमार अपनी टीम के साथ ऑफिस में पहुंच गए और चमगादड़ के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पशु चिकित्साधिकारी ने पोस्टमार्टम के बाद बताया कि ठंड लगने से निमोनिया होने से मौत होना पाया है। जांच के लिए सैम्पल बरेली भेजा जा रहा है। इसके उपरान्त ही आगे की जानकारी दी जा सकेगी। तीन दिन पूर्व भोपा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर के स्कूल में मृत कौए के मिलने से हडकम्प मच गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...