गुरुवार, 7 जनवरी 2021

बंधन बैंक लूट कांड के लुटेरे दबोचे, मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल


मुज़फ्फरनगर। थाना बुढाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दो पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। बीते कुछ दिन पहले बंधन बैंक के कर्मचारी से हुई लूट में शामिल थे। 

मौके से अवैध असलाह सहित नगदी भी हुई बरामद की गई। थानाक्षेत्र बुढाना में बन्धन बैंक कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए थाना बुढाना पुलिस द्वारा 02 शातिर लुटेरे अभियुक्तों को घायल/गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नामआसिफ पुत्र मशकूर निवासी कस्बा व थाना बुढाना व मुस्तफा पुत्र कल्लू निवासी उमरपुर थाना बुढाना मुज़फ्फरनगर हैं। 

उनके पास 21,550 रुपये (सम्बन्धित मु0अ0स0- 08/21 धारा 392/411 भादवि), 01 मोटरसाइकिल CBZ नंबर- UP 12 AD 5198(लूट में प्रयुक्त), 02 तमंचा मय 05 जिन्दा व 02 खोखा कार0 315 बोर बरामद किए गए। 

पुलिस कार्यवाही के दौरान कॉन्स्टेबल 613 हिमांशु व 231 गजेंद्र घायल हुए है, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...