गुरुवार, 7 जनवरी 2021

खतौली में जेई तीस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र में मेरठ की विजिलेंस टीम ने बिजली विभाग के एक अवर अभियंता (जे.ई. ) को एक किसान से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

सूत्रों के अनुसार पवनावली बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता मोहर सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी मंसौली थाना उभेती जिला बदायूं एक किसान से उसके कटे हुए ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन को जोड़ने के बदले 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। किसान द्वारा लाख मन्नत करने के बाद भी रिश्वत लिए बगैर काम करने को तैयार नहीं था। मामले की शिकायत पीड़ित किसान ने विजिलेंस मेरठ के सरकारी नंबर पर की जिसके बाद मेरठ विजिलेंस की टीम ने आज मुजफ्फरनगर पहुंचकर अवर अभियंता मोहर सिंह को किसान से 30 हज़ार की नकदी लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...