गुरुवार, 7 जनवरी 2021

विधायक विक्रम सैनी के गैरजमानती वारंट जारी


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 11 जनवरी निर्धारित की है। 

अपर सत्र न्‍यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान यह आदेश जारी किए गए। विधायक पर सांप्रदायिक भाषण देखकर भड़काने का प्रयास करने के आरोप में खतौली थाने में 2013 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के विरुद्ध कवाल में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में  थाना जानसठ में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि उन्होंने सांप्रदायिक भाषण दिया था। जिससे दो संप्रदायों के बीच वैमनस्य फैलने का खतरा पैदा हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शासन के आदेश पर विवेचना पूर्ण कर पुलिस ने कोर्ट में विधायक के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश रामसुध सिंह की कोर्ट संख्या-5 में चली।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...