गुरुवार, 7 जनवरी 2021

पूर्व विधायक समेत 32 फर्मों पर जीएसटी चोरी में लाखों का जुर्माना


मुजफ्फरनगर । जीएसटी में मोटी हेराफेरी कर टैक्स चोरी करने वाली जिले की 32 बड़ी फर्मों पर कार्रवाई की गई है। इनमें लोहे के कारोबार से जुड़ी बसपा के एक पूर्व विधायक की फर्म शामिल है। राज्य वाणिज्य कर विभाग ने जांच के बाद जीएसटी की चोरी मिलने के बाद इन फर्मों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की धनराशि लाक कर भारी जुर्माना भी लगाया है।

जनपद में काफी फर्में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दुरुपयोग कर बिलों में हेराफेरी करती हैं। स्थानीय जीएसटी अधिकारियों ने दिसम्बर में व्यापारियों के क्रय-विक्रय के बिलों की जांच की तो तमाम फर्मों के बिल संदिग्ध मिले। जांच में पकड़ी गई टैक्स चोरी में 32 फर्मों पर कार्रवाई करते हुए आइटीसी आनलाइन लाक कर दी गई। इससे फर्म संचालकों के 80.58 लाख रुपये लाक हुए। फर्म संचालकों पर 5.63 लाख रुपये जुर्माना लगाकर लाखों का माल भी जब्त किया है।

स्टेट जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर शरद कुमार शुक्ला के अनुसार जनपद में आइटीसी का दुरुपयोग करने वाली 32 फर्म पकड़ी गई हैं, जिसमें पूर्व विधायक की फर्म भी शामिल है। इस फर्म से लोहे का कारोबार दिखाया जा रहा था। सभी पर जुर्माना लगाते हुए आनलाइन आइटीसी लाक की गई है। लाखों का माल भी जब्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...