बुधवार, 6 जनवरी 2021

जूते के तले पर जातिसूचक शब्द लिखने पर बवाल


 बुलंदशहर। जूतों पर जातिसूचक शब्द लिखे होने को लेकर विवाद हो गया। जूते बेचते हुए एक दुकानदार के विरोध के साथ बवाल हो गया। इसके बाद गुलावठी निवासी विशाल चौहान ने आरोपी दुकानदार और जूता बनाने वाली कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में लिया है तथा मामले की जांच कर रही है।

मामले को लेकर गुलावठी निवासी एवं बजरंग दल के नगर संयोजक विशाल चौहान ने बताया कि टाउन स्कूल के निकट एक होटल के बराबर में जूते बेचे जा रहे थे। वह वहां जूते खरीदने के लिए रुक गया। विशाल चौहान ने बताया कि वहां पर जूतों के सोल पर जातिसूचक शब्द लिखा हुआ था। उसने दुकानदार से इस बारे में पूछा तथा दुकानदार से इस प्रकार के जूते बेचने का विरोध किया। दुकानदार ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया। विशाल चौहान ने गुलावठी थाने में आरोपी दुकानदार व जूता बनाने वाली कंपनी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुलावठी थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...