बुधवार, 6 जनवरी 2021

मुजफ्फरनगर के सिपाही ने बुलंदशहर में की आत्महत्या


बुलंदशहर। महिला सिपाही द्वारा ब्लैकमेलिंंग के 
 चलते मुजफ्फरनगर निवासी एक पुलिसकर्मी द्वारा खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली देहात क्षेत्र में तैनात सिपाही ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से मिले पांच सुसाइड नोट से एक महिला सिपाही से अवैध संबंध के चलते प्रताड़ित किए जाने के चलते खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए महिला कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है। 


 एक जनवरी को कोतवाली अनूपशहर में तैनात शामली निवासी महिला दरोगा आरजू पंवार ने अपने किराए के घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। तीन जनवरी को कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र के गांव हसनपुर में सिपाही कमल सिंह ने गोली मारकर जान दे दी थी। इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली देहात पुलिस को भूड़ चौराहे के नजदीक न्यू राज होटल में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। सिपाही के कमरे में रूके होने और दरवाजा न खोले जाने की जानकारी पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां सिपाही का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सिपाही की शिनाख्त थाना खुर्जा देहात पर तैनात आरक्षी सुनील कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र नरेश चन्द्र निवासी ग्राम कुल्हेडा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। 

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने कमरे के अंदर से पांच सुसाइड नोट बरामद हुए। एसएसपी के अनुसार इन सुसाइड नोट में अवैध संबंधों के चलते प्रताड़ित करने की बात सामने आने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर महिला कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है। मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव कुलछेड़ी निवासी सुनील सिंह (30) पुत्र नरेश यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनकी वर्तमान तैनाती खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर थी। जबकि, उनकी पत्नी सुमन और बच्चे पुलिस लाइन परिसर स्थित क्वार्टर में रहते हैं। वह सोमवार को वह ड्यूटी पर गए थे, जहां से शाम को ड्यूटी समाप्त कर वह घर के लिए निकले। लेकिन, वह अपने घर नहीं गए और अपना फोन भी बंद कर लिया। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। बताया गया कि उन्होंने भूड़ चौराहे के निकट स्थित एक होटल में कमरा सोमवार रात को किराए पर लिया था। जहां उन्होंने रात में अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की। वहीं, मंगलवार सुबह होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि सिपाही ने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गहनता से जांच पड़ताल की। साथ ही शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके से पुलिस ने पांच पन्नों का तीन अलग-अलग सुसाइड नोट बरामद किए हैं। जिसमें उन्होंने एक महिला सिपाही पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि वह उसी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। सुनील ने खुदकुशी से पूर्व अपनी पत्नी सुमन के नाम भी एक पत्र लिखा है, जिसमें महिला कांस्टेबल द्वारा उत्पीडऩ करने की बात लिखी है। साथ छोडऩे की बात कहते हुए बच्चों का ख्याल रखने की भी बात कही है। महिला कांस्टेबल का नाम, फोन नंबर पता और वर्तमान तैनाती लिखकर सिपाही ने खुदकुशी से पूर्व उसे चरित्रहीन, जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शादी करने, स्वजन को छोडऩे और मानसिक रूप से उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...