बुधवार, 6 जनवरी 2021

उमेश मलिक ने कहा :कोई दिक्कत है तो हमें बताएं

बुढ़ाना। बुढ़ाना ब्लाक में आज बुधवार के दिन किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत किसान मेला, किसान सम्मान एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने किसान मेले का निरीक्षण भी किया व किसानों को प्रमाण पत्र वितरण किये। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किसान कल्याणकारी मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश के हर ब्लाक में जिला कृषि विभाग द्वारा किसान मेले लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष किसानों को 6 हजार रुपए दे रहे हैं।‌ लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जिनको इस योजना का पैसा नहीं मिल रहा है। क्योंकि कहीं उनके आधार कार्डो में कमी है तो कहीं खातों में दिक्कतें हैं। उन्होंने पिछले दिनों भी आधार कार्ड सही करवाने के लिए केंप लगवाए थे लेकिन किसान फायदा लेने को तैयार नहीं हैं। आज यहां मेले मे भी लगे स्टाल पर किसान अपना नाम दुरुस्त कराकर किसान सम्मान निधि का लाभ उठा सकता है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे जब अपनी विधानसभा क्षेत्र के किसी गांव में जाते हैं तो वहां पर अक्सर यही सुनने को मिलता है कि विधायक जी फलां किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा मिल रहा है लेकिन हमें नहीं मिल रहा। जब आप लोगों समय समय पर लगने वाले कैंपों का भी लाभ नहीं उठा सकते तो फिर क्या किया जा सकता है। इसलिए सभी किसान सम्मान निधि से मिलने वाले पैसों की जो प्रक्रिया है उसको पूरी करें और लाभ उठायें। इस मौके पर सीडीओ आलोक कुमार यादव, सहारनपुर मंडल के अधिकारी राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री तेवतिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विनीत कात्यान, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सुधीर सैनी और हिमांशु संगल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...