मंगलवार, 5 जनवरी 2021

आनलाइन पाठ्यक्रमों पर जागरूकता पैदा की


मुजफ्फरनगर । एन0पी0टी0एल0 आॅनलाइन पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूकता पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग संकाय द्वारा एक दिवसीय आॅनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ‘‘एन0पी0टी0एल0 आॅनलाइन पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूकता’’ रहा। इस कार्यशाला का आयोजन आॅनलाइन माध्यम से भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान, मद्रास के नेतृत्व में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज मंे किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चैयरमैन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गयी। 

डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चैयरमेन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज ने भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान मद्रास को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय एवं भारत सरकार ने देश के छात्र/छात्राओं ओर युवा प्रोफेशनल्स की ऐजुकेशनल क्वालिफिकेशन और स्किलस सेट्स को उनकी एकेडमिक या पेशेवर जरूरत ओर टेलेंट के मुताबिक लगातार निखारने के लिए विभिन्न आॅनलाइन पार्टल शुरू किये है और कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के शिक्षको एवम् छात्रों के तकनीकि ज्ञान मे निश्चित रूप से वृद्धि होगी।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने बताया नेशनल प्रोग्राम आॅन टेक्नोलाॅजी एन्हेंस्ड लर्निंग दरअसल इंजीनियरिंग और साइंस के कोर्स कंटेंट्स तैयार करने के लिए भारत के 7 प्रमुख इंडियन इंस्टीट्यूट्स एवं इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस की एक शानदार पहल है जिसकी शुरूआत वर्ष 2003 में हुई थी। एन0पी0टी0एल0 द्वारा छात्र और प्रोफेशनस के लिये ये आॅनलाइन सर्टिफिकेशन कार्सेस प्रत्येक वर्ष में 2 बार अर्थात जनवरी से जून और जुलाई से दिसम्बर तक कर सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि आप ये आॅनलाइन कोर्सेज फ्री आॅफ काॅस्ट ज्वाइन कर सकते है और कोर्स पूरा करने के बाद अगर आप चाहे तो आॅपसन सर्टिफिकेशन परीक्षा भी दे सकते है।

इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन कुमार गोयल ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली सामग्री का उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए स्वयं पोर्टल के तहत सात राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किये गये है। एन0पी0टी0एल0 इंजीनियरिंग के लिये अधिकारिक स्वयं पोर्टल समन्वयक है। वर्तमान में एन0पी0टी0एल0 अपने तकनीकी रूप से समृद्व पाठ्क्रमों के लिये एक उद्योग के परिपे्रक्ष्य में लाने की दिशा में काम कर रहा है जिसके कारण एन0पी0टी0एल0 उद्योग एसोसिएट (एन0आई0ए0) की शुरूआत हुई। एन0पी0टी0एल0 का लक्ष्य संगठनों के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद तरीके से साझेदारी करना है तथा फ्रेसर्स को प्रशिक्षित किया जा सके और मौजूदा कार्यबल को क्राॅस-स्किल और अप-स्किल प्रदान किया जा सके। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन-एकेडिमिक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि सन् 2018 से एन0पी0टी0एल0 ने संबंधित पाठ्यक्रमों प्रशिक्षकों के साथ एन0ओ0सी0 परीक्षा के टाॅपर्स को इंटर्नशिप की पेशकश शुरू कर दी गई है। इसके तहत पाठ्यक्रम प्रशिक्षक से उपलब्धता और पुष्टि के आधार पर कोर्स के टाॅपर्स से सम्पर्क किया जाता है यदि वे रूचि रखते है, तो उनको इंटर्नशिप आवेदन के लिये अनुरोध किया जा सकता है और इंटर्नशिप की अवधि 2, 4, 6 या 8 सप्ताह की होती है जो छात्र इस इंटर्नशिप में प्रत्येक माह छात्रों को स्टाइपेंड भी दिया जाता है। 2 सप्ताह की इंटर्नशिप के लिये 2500 रूपये, 4 सप्ताह की इंटर्नशिप के लिये 5000 रूपये, 6 सप्ताह की इंटर्नशिप के लिये 7500 रूपये और 8 सप्ताह की इंटर्नशिप के लिये 10,000 रूपये का प्रावधान है। इंटर्नशिप के लिये छात्रों को जरूरी दस्तावेजो के साथ वेबसाइट nptel-internship@nptel.iitel.n.in पर आवेदन करना जरूरी है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक अफेयर प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, एस0आर0जी0सी0 पाॅलिटैक्निक प्राचार्य डा0 आर0के0 सैनी, डीन मैनेजमेंट डा0 पंकज शर्मा, एम0बी0ए0 विभागाध्यक्ष डाॅ0 अशफाक अली, डीन कंप्यूटर ऐप्लीकेशन प्रो0 निशांत राठी, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन कुमार गोयल, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो0 अर्जुन सिंह, इंलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो0 रोहिताश सिंह, एप्लाईड साइंस विभागाध्यक्ष डा0 मोहित शर्मा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष इं0 पवन चैधरी, इलैक्ट्राॅनिक्स एवं कम्न्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष इं0 अश्वनी त्यागी, एवं प्रवक्तागण देवेश मलिक, रवि कुमार, राधिका जिंदल, प्रमोद कुमार, अभिजीत, विनय पाठक, रवि आर्य आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...