शनिवार, 16 जनवरी 2021

खतौली में टीकाकरण से पहले आशाकर्मी को आए चक्कर

 मुजफ्फरनगर। आज कोरोना टीकाकरण के दौरान आशा कर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना से स्वास्थ्य केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं महिला को जिला अस्घ्पतला में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि तब तक उसे टीका नहीं लगाया गया था।

टीकाकरण सेशन वार्ड मढ़करीमपुर गांव की आशा रुकमणी टीका लगवाने पहुंची थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकों का दावा है कि आशा की तबीयत टीकाकरण को देखकर घबराहट से बिगड़ी है। आशा कर्मी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने के लिए गई हई थी। लेकिन अभी इनकी टीका लगवाने की बारी नहीं आई थी। इसी बीच इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जाता है कि घबराहट से वह चक्कर खाकर गिर गई। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का आलम था। तुरंत ही आशा संगिनी रूकमणी को प्राथमिक उपचार दिया गया। जिस में सामने आया कि आशा संगिनी की दिल की धडकन बढ़ी हुई है। इसके कारण अत्यधिक घबराहट के चलते उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आशा संगिनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालिबपुर में कार्यरत है। चिकित्सकों ने बताया कि रुकमणी को अभी टीका नहीं लगाया गया था। ऐसे में घबराहट में उसे यह समस्या पैदा हुई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...