शनिवार, 23 जनवरी 2021

किसान गणतंत्र दिवस के लिए रालोद ने ताकत


मुजफ्फरनगर । रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने जनपद मुजफ्फरनगर के किसानों से आह्वान किया हैं कि आने वाली 26 तारीख को जनपद के किसान भारी से भारी संख्या में भाग लेंगे ।गॉव दर गॉव पंचायते चल रही है पूरी तैयारी के साथ कूच किया जाएगा। 

गौरतलब है कि रालोद की ओर से  गाजीपुर बॉर्डर पर पिछली 12 तारीख से लगातार कैम्प कर भंडारा चल रहा है जिसमे किसान बनकर रालोद पदाधिकारी कार्यकर्ता किसान पुत्र बनकर किसानो की सेवा कर रहे है। प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय,युवा मंडल अध्यक्ष हर्ष राठी,काजी फैज,विदित मलिक,अभय अहलावत, रितिक आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...