शनिवार, 16 जनवरी 2021

भाकियू की पंचायत में तय होगी दिल्ली की रणनीति


मुजफ्फरनगर । दिल्ली के बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को और गति देने के लिए भाकियू की पंचायत में चर्चा होगी। 

कल सिसौली स्थित भाकियु मुख्यालय पर किसानों की मासिक पंचायत होगी। जिसकी अध्यक्षता भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत करेंगे। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कल सिसौली स्थित भाकियु मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण मासिक पंचायत होगी, जिसमें दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन में किसानों की संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए किसानों की एक समिति गठित की जाएगी। समिति के सदस्य गांव गांव में जाकर किसानों से मिलकर उन्हें दिल्ली आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए समय निकालने का अनुरोध करेंगे। क्योंकि आजकल गन्ना कटाई के कारण अधिकांश किसान व्यस्त हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...