शनिवार, 16 जनवरी 2021

व्यापारियों ने मनाया वैक्सीन का जश्न


मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सुबह एक सादगी भरे कार्यक्रम में देश को कोरोना वैक्सीन समर्पित की है, जिसके बाद देशभर में वैक्सीननैशन शुरू कर दिया गया है। इसी खुशी में झांसी रानी व्यापार मंडल ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर देश के वैज्ञानिकों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम ई अमित कुमार सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कोरोना वैक्सीन बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले 10 महीने से हम सब देशवासी कोरोना से जूझ रहे थे, लेकिन अब कोरोना वैक्सीन बनने से सभी को टीके लगाए जाने का अभियान आज से शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर झांसी रानी व्यापार मंडल के व्यापारियों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विक्की चावला ने कोरोना वैक्सीन जनपद आने पर सभी अधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स.  अमरजीत सिंह सिडाना, सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सुनील तायल, पीयूष अग्रवाल, निधिशराज गर्ग, अशोक छाबड़ा, स. हरप्रीत सिंह सन्नी, संजय मदान, संजय चावला, पंकज गुप्ता, बिट्टू सिखेडा, सुरेंद्र मित्तल, हरीश पालीवाल, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, राजेंद्र सलूजा, राजकुमार कालरा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...