शनिवार, 9 जनवरी 2021

भूकंप से हिल उठे पहाड़


शिमला। पहाड़ हिल उठे। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को तेज भूकंप के झटकों ने दहशत फैला दी। 

सूत्रों के अनुसार धर्मशाला और करेरी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके लगे जिन्हें रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का मापा गया। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की खबर नही है। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र कांगड़ा की करेरी लेक रही और ये रात करीब 8.22 बजे आया। 

हालांकि भूकंप के दौरान जान माल की हानि की खबर नहीं है लेकिन तेज झटकों के कारण लोग दहशत में आ गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं प्रशासन और पुलिस महकमा भी भूकंप आने के बाद सतर्क हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...