शनिवार, 9 जनवरी 2021

बर्ड फ्लू के कारण पोल्ट्री फार्मों पर ताले

 मोरना।  कोरोना काल के साये में  पूरे देश में बर्ड फ्लू को लेकर एक बार फिर दहशत बढ़ रही है। जिसकी दहशत के चलते  मुज़फ्फरनगर के मोरना क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म मालिको में दहशत व्याप्त है । जिसके चलते क्षेत्र के पोल्ट्री फार्मो पर ताले लटके दिखाई दिए है । फार्म मालिको का कहना है कि कोरोनो काल के नुकसान से वो अभी तक नही उभर पाए थे की बर्ड फ्लू जैसी समस्या आ गयी है । कुछ पोल्ट्री मालिको ने बताया कि बर्ड फ्लू की दहशत से माल को जल्दी बेचना पड़ा है और जिन फार्मो में अभी मुर्गिया है वो जैसे तैसे ऐहतियात बरतकर फार्मो का संचालन कर रहे । डाक्टरों ने माहभर मुर्गियों का मीट खाने से बचने के लिए कहा है

 जिले में अब तक किसी पक्षी की फ्लू की वजह से मौत दर्ज नहीं की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...