बुधवार, 13 जनवरी 2021

श्रीराम मंदिर जागरूकता रैली में उमडा उत्साह


 मुजफ्फरनगर । जीआईसी के मैदान से हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता  मोटरसाइकिल रैली निकाली।

जनपद मुजफ्फरनगर में भी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद जन जागरूकता धन संग्रह रैली निकाल रही है जिसमें आज हजारों की संख्या में जीआईसी मैदान में इकट्ठे होकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी मेन बाजारों, कालोनियों से मोटरसाइकिल जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें जन जागरूकता रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और रैली पर फूलों की वर्षा हुई रैली में सबसे आगे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था फिर मोटरसाइकिल रैली उसके बाद डीजे व विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ताओ का मोटरसाइकिल ग्रुप उसके बाद मोटरसाइकिलो की भारी संख्या पर बैठकर सभी कार्यकर्ता और अंत में विश्व हिंदू परिषद का श्री रामचंद्र जी का प्रतीक चिन्ह लगा  सजा धजा हुआ रथ निकला। यह जन जागरूकता रैली जीआईसी मैदान से चलकर महावीर चौक प्रकाश चौक झांसी रानी चौक शिव चौक भगत सिंह रोड हनुमान चौक रुड़की चुंगी बकरा मार्केट नावेल्टी चौराहा अंसारी रोड से होते हुए ब्राह्मण कॉलेज गांधी कॉलोनी द्वारकापुरी नई मंडी जानसठ फ्लाईओवर से होती हुई वापस जीआईसी मैदान महावीर चौक पर संपन्न हुई। इस रैली को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के ललित माहेश्वरी ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट सचिन सिंगल कुलदीप गोयल विश्व हिंदू परिषद के ही कुलदीप कुमार विपुल भटनागर, चौधरी अमित प्रमुख सहित हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व  भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे इस विश्व हिंदू परिषद की जन जागरूकता रैली को निकलवाने में पुलिस की सांसे अटकी हुई थी इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुद एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला हुआ था ह वही सुरक्षा व्यवस्था में सीओ सिटी कुलदीप सिंह, थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी, शहर कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर  वीर अभिमन्यु सिंह सहित कई थानों की भारी पुलिस फोर्स के साथ सीआरपीएफ की बटालियन भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...