बुधवार, 13 जनवरी 2021

झांसी की रानी के सौंदर्यीकरण का अंजू अग्रवाल ने किया शिलान्यास


मुजफ्फरनगर। आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा झांसी की रानी पार्क का सौंदर्यीकरण हेतु किया शिलान्यास किया गया।

नगर पालिका बोर्ड द्वारा स्वीकृत झांसी की रानी पार्क का आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह द्वारा सभासदों अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बड़े ही धूमधाम से शिलान्यास किया अधिशासी अधिकारी द्वारा नारियल फोड़ा गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें। हम बीच-बीच में आकर इसका निरीक्षण करते रहेंगे। मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। झांसी की रानी पार्क के सौंदर्य करण की सूचना जैसे ही आसपास के दुकानदारों को मिली उन में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने वहां पर आकर पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा की और उनका धन्यवाद दिया। व्यापारियों ने कहा चेयरमैन तो पहले भी बहुत आए है,ं मगर जो कार्य आप कर रही हैंआपसे पहले के किसी भी चेयरमैन ने नहीं किए हैं। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि झांसी की रानी हमारे देश की नहीं बल्कि दुनिया की बहुत बड़ी योद्धा रही हैं। इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है। हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं ऐसी शूरवीर वीरांगना की मूर्ति का हम लोगों को सौंदर्यीकरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, सभासद पति मुनीश कुमार, नरेश खटीक, जेई कपिल कुमार, चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर संजय पुंडीर, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, अशोक धींगरा, तनवीर आलम, गोपीचंद वरिष्ठ व्यापारी नेता सरदार अमरजीत सिडाना, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व सूचना अधिकारी एसके बिट्टू समेत पालिका से संबंधित कर्मचारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...