बुधवार, 27 जनवरी 2021

आईएएस अधिकारी पर रेप और धोखाधड़ी से शादी करने का मुकदमा दर्ज


अलीगढ़ । गुजरात कैडर के आईएएस गौरव दहिया पर अलीगढ़ के अतरौली थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अतरौली की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि आईएएस ने खुद को तलाकशुदा बताकर शादी की थी। 

अतरौली के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती दिल्ली में रहने लगी थी। तीन वर्ष पहले उसके फेसबुक अकाउंट पर शादी का प्रस्ताव आया और बात करने के लिए गुजरात बुलाया गया। युवती का कहना है कि आईएएस अधिकारी निवासी बिहाइंड गार्डन सेक्टर 9 गांधी नगर गुजरात की ओर से आये प्रस्ताव को ठुकरा नहीं सकी और वहां पहुंच गयी तो पता चला कि शादी करने वाला अधिकारी पहले से ही शादीशुदा है।

युवती के अनुसार आईएएस अधिकारी ने उसे बताया कि उसके पत्नी से संबध अच्छे नहीं है और तलाक होने वाला है। युवती ने कहा कि कुछ जीवन की परेशानियां हैं उनको दूर करने के बाद शादी के बारे में सोचा जाएगा। आरोप है कि आईएएस अधिकारी ने एक होटल में कोल्डड्रिंक मंगाई। इसमें कुछ नशीला पदार्थ डाल दिया जिसे पीकर वह बेहोश हो गयी। इसी दौरान अधिकारी ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद अधिकारी ने फिर शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद अधिकारी दुर्व्यवहार करने लगा। अश्लील वीडियो बनाकर दिखाई और धमकी दी कि विरोध पर रिश्तेदारों में दिखा देगा। इससे वह डर गयी और शांत रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...