शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

पंचायत चुनाव के लिए रालोद ने गठित की समिति


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला पंचायत चुनाव संबंधित रणनीति बनाने हेतु एवं देश में चल रहे किसान आंदोलन के परिपेक्ष में पार्टी की जनपद की संगठन की रणनीति बनाने हेतु आवश्यक बैठक हुई। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के आदेश पर जनपद में आगामी पंचायत चुनाव हेतु निर्णायक समिति का गठन किया गया है जिसके 6 सदस्य होंगे जो पंचायत चुनाव संबंधित सभी निर्णय लेने हेतु स्वतंत्र होंगे। 

समिति में रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान पूर्व विधायक, मुस्ताक चौधरी पूर्व विधायक, योगराज सिंह पूर्व मंत्री, वरिष्ठ रालोद नेता रागिम नसीम बघरा वाले, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन श्रीमती रमा नागर होंगे। जो भी लोग राष्ट्रीय लोक दल से जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं,वे इन समिति के सदस्यों के सामने अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। समिति बैठक कर प्रत्येक जिला पंचायत वार्ड वाइज लोगों के मत के आधार पर पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित करने संबंधित निर्णय लेगी। 

इस अवसर पर उपस्थित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने देश में चल रहे किसान आंदोलन संबंधित मुद्दे पर जनपद रालोद की भागीदारी बढ़ाने का निर्णय लिया। जिसमें सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किए गए। जनपद में सभी किसान अपने ट्रैक्टर और वाहनों पर विरोध स्वरूप काला झंडा लगाएंगे। रालोद के सभी कार्यकर्ता और नेता क्षेत्र में गांव गॉव घूम घूम कर  काले कृषि कानूनों के नुकसान समझाकर किसान आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु जन जागरण करेंगे। आगामी 11 जनवरी दिन सोमवार को पार्टी कार्यालय पर रालोद से संबंधित सभी नेता एवं कार्यकर्ता आंदोलन में भागीदारी एवं राशन आपूर्ति संबंधित निर्णय के लिए पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर महत्वपूर्ण पंचायत करेंगे। अगर केंद्र सरकार 11 तारीख तक किसानों के पक्ष में निर्णय नही लेती तो रालोद मुजफ्फरनगर संगठन आंदोलन में शामिल होने हेतु रणनीति का खुलासा करेगा!

इस अवसर पर पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक मुश्ताक चौधरी, बृजबीर सिंह, संजय राठी,यबल सिंह पिन्ना, गज्जू पठान, विकास बालियान, पंकज राठी,रनितिन दुलहरा, राकेश वशिष्ठ, सकूल सहरावत,यकुलदीप पहलवान, आकाश राठी,नोमान बसी, अभिषेक पंडित, आशीष कुमार, राजकिशोर शर्मा, साहिल, संजय शर्मा, शुभम राठी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...