शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

राम मंदिर के लिए गांव-गांव होगा धन संग्रह

 मुजफ्फरनगर। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन निधि संग्रह के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के  विशेष सदस्य दिनेश चंद्र ने यहां पहुंच कर बैठक की और  बताया कि मकर संक्रांति से एक माह के लिए गांव-गांव अभियान चला कर राम मंदिर के लिए गांव गांव धन एकत्र करने का अभियान चलाया जाएगा।

पटेलनगर स्थित विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी के आवास पर आज केंद्रीय प्रबंध समिति विश्व हिंदू परिषद, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के विशेष आमंत्रित सदस्य दिनेश चंद्र अयोध्या से विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित बैठक की। इसमें दिनेश चंद्र जी ने कहा कि  भगवान श्री राम का अयोध्या में  भव्य मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहे हैं  यह मंदिर  70 एकड़ से भी ज्यादा  जमीन पर बनेगा । लेकिन  मंदिर को बनाने के लिए  और भी जगह की जरूरत पड़ रही है,  जिसके लिए समिति  आसपास की जगह खरीद रही है  जिससे श्री राम जन्म भूमि मंदिर का भव्य निर्माण हो सके । इसी क्रम में  देशभर के अंदर  मकर संक्रांति के पावन पर्व पर  1 महीने के लिए धन संग्रह समिति द्वारा घर घर गांव गांव जाकर निधि इकट्ठा की जा रही है । इसमें हर वह व्यक्ति हर संप्रदाय का हर धर्म का छोटा बड़ा गरीब अमीर विपक्ष पक्ष राजनीतिक लोगो से सभी से धन इकट्ठा करके श्री रामचंद जी  के मंदिर के निर्माण में धन लगाया जाएगा जिससे कोई यह नहीं कह सके कि यह मंदिर किसी एक संगठन समुदाय या समिति का है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में हर किसी से सहयोग लिया जाएगा और भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसी संदर्भ में आज मुजफ्फरनगर के विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से बैठक कर रणनीति बनाई गई है और दिशा निर्देश दिए गए है जिससे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मकर संक्रांति से धन संग्रह करना शुरू कर दें। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के को बनाने के लिए 500 वर्षों से लड़ाई लड़ी गई लाखों लोग इस आंदोलन में शहीद हुए तब जाकर आज यह दिन देखने को मिला है। हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक भगवान श्री रामचंद्र जी का मंदिर का निर्माण पूरा होने जा रहा है । हम लोग देश में जनपदों में गांव में घर घर जाकर बैठक कर करके सबको जोड़ रहे हैं और धन इकट्ठा कर रहे हैं। आज इस बैठक में दिनेश चंद्र (केंद्रीय प्रबंध समिति  विश्व हिंदू परिषद,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्याय के विशेष आमंत्रित सदस्य) , मनोज वर्मा क्षेत्रीय संघटन मंत्री वीएचपी, हरिशंकर केंद्रीय सहमंत्री वीएचपी, ललित माहेश्वरी विभाग अध्यक्ष वीएचपी, मोहित बंसल कोषाध्यक्ष वीएचपी, राधेश्याम विश्कर्मा प्रान्त सम्पर्क प्रमुख वीएचपी (धन संग्रह प्रचार समिति प्रमुख),  कुशपुरी श्रीराम मंदिर निर्माण निधि सँग्रह अभियान के जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट प्रान्त मंत्री धर्म प्रसार विभाग वीएचपी, अतुल त्यागी जिला मंत्री वीएचपी, अनुपम कंसल, नागेंद्र प्रान्त संघटन मंत्री, डाॅक्टर चंद्रमोहन , राजकुमार प्रान्त संघटन मंत्री,अजय गुप्ता जिला उपाध्यक्ष वीएचपी आदि विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रंवाल ने भी इस अवसर पर दिनेंश चंद्र से भेंट की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...