सोमवार, 18 जनवरी 2021

अब राशन की दुकान पर कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

 मुजफ्फरनगर। उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं के लिए भुगतान संबंधी आसान योजना लागू करते हुए घर बैठे बिजली बिल का भुगतान की सुविधा प्रदान की है।

जिला पंचायत सभागार में आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ई पोस मशीन के माध्यम से बिजली के बिलों को जमा कराने हेतु उचित दर विक्रेताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने की। जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन की दुकान पर ही अब बिजली का बिल जमा किया जा सकेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के सभी राशन डीलर मौजूद रहे। सभी को ई पोस मशीन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें बताया गया कि ई पोस मशीन में ही बिजली का बिल जमा करने वाला सॉफ्टवेयर अपडेट करके आप खातेदार से बिजली का बिल जमा करा सकते हैं। बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए जनता को बिजली घर या जहां बिजली का बिल जमा होता है, वहां धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। अब राशन डीलर के यहां जाकर भी जनता बिजली का बिल जमा करा सकते है सरकार द्वारा पहली बार यह योजना विद्युत उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश में जारी की गई है। जनता की सुविधाओं के लिये बिजली बिल जमा कराने को सरकार द्वारा कई योजनाएं आरम्भ की गई है। इस कार्यक्रम में जिलापूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला, विद्युत अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा, सुपरिटेंडेंट विद्युत विभाग सुनील गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...