सोमवार, 18 जनवरी 2021

डीएम ने चीनी मिल के अधिकारियों को किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर दिए सख्त आदेश

 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने चीनी मिलों को किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान करने के आदेश दिए हैं।

लोकवाणी सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद की गन्ना मिलो पर किसानों के रुके हुए भुगतान को लेकर गन्ना मिलों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी चीनी मिलों को तुरंत व कड़े दिशा निर्देश दिए कि इसी हफ्ते के अंदर जितना भी किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है तुरंत ही भुगतान कर मुझे रिपोर्ट सौंपे। अगर किसी ने भी बकाया गन्ना भुगतान करने में देरी की तो उसके खिलाफ कड़ी व कठोर कार्रवाई कि जाएगी। उन्होंने प्रबंधको पे अभी लिखित में देने को कहा कि कब तक चीनी मिलें किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करेगी।समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल भैसाना पर गत वर्ष का 55.58 करोड रूपये अवशेष है, जिस पर चीनी मिल अध्यासी को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिये गये। चीनी मिल प्रतिनिधि द्वारा  दिनांक 31.01.2021 तक गत वर्ष का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। पेराई सत्र 2020-21 की समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल खतौली पर 79.93 करोड रू., चीनी मिल तितावी पर 114.32 करोड रू., चीनी मिल भैसाना पर 162.32 करोड रू., चीनी मिल मन्सूरपुर पर 73.21 करोड रू., चीनी मिल टिकौला पर 66.94 करोड रू., चीनी मिल खाईखेडी पर 32.12 करोड रू., चीनी मिल रोहाना पर 19.04 करोड रू. एवं चीनी मिल मोरना पर 42.81 करोड रू. अवशेष है। सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित कराये अन्यथा की स्थिति में चीनी मिलों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

बैठक में डा.आर.डी.द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी, डा.अशोक कुमार यूनिट हैड चीनी मिल खतौली, पुष्कर मिश्रा यूनिट हैड चीनी मिल खाईखेडी, अरविन्द कुमार दीक्षित यूनिट हैड, चीनी मिल मन्सूरपुर, एम.सी. शर्मा यूनिट हैड टिकौला, राज सिंह चैधरी यूनिट हैड भैसाना, धीरज सिंह महाप्रबन्धक (गन्ना) तितावी, बलधारी सिंह महाप्रबन्धक (गन्ना) चीनी मिल मन्सूरपुर, नरेश मलिक महाप्रबन्धक (गन्ना) चीनी मिल रोहाना, वी.सी.अस्थाना लेखाकार चीनी मिल मोरना,  लेखपाल सिंह महाप्रबन्धक (गन्ना) चीनी मिल भैसाना उपस्थित रहे।  निरीक्षण के समय दीपक कुमार उप जिलाधिकारी सदर, डा.आर.डी.द्विवेदी जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर तथा विनोद कुमार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित रहे।

 जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के कड़े तेवर देखकर चीनी मिल प्रबंधकों को पसीने आ गए। कई गन्ना मिलों के मेनेजरों ने कहा कि हम 2 दिन के अंदर ही रुका हुआ बकाया किसानों का भुगतान कर देंगे। जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने कड़े शब्दों में चीनी मिल मैनेजरों को चेतावनी दी कि भुगतान में विलंब पर चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिलों के मैनेजरो ने अपने अपने गन्ना मिलों के भुगतान का विवरण जिला अधिकारी व जिला गन्ना अधिकारी को दिया। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व जिला गन्ना अधिकारी ओर जनपद के चीनी मिल मैनेजर मौजूद रहे। 




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...