सोमवार, 18 जनवरी 2021

रिश्वत के 1.60 करोड़ गिनने में अफसरों के पसीने छूटे


 देहरादून । रेलवे अधिकारी के दून स्थित घर पर रिश्वत की रकम के 1.60 करोड गिनने में अधिकारियों के पसीने छूटे रहे। सीबीआई ने अफसर के पैसा लेने वाले साले और रकम देने पहुंचे रेलवे फर्म के संचालक के गुर्गें को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के ठिकानों पर मंगलवार तड़के चार बजे तक कार्रवाई चली। आरोपी के आशीर्वाद एंक्लेव स्थित घर और दून के अन्य ठिकानों  से घूस की 1.60 करोड़ नगदी और अन्य दस्तावेज लेकर सीबीआई टीम दिल्ली रवाना हुई। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान जो असम में तैनात हैं उन्हें एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के डायरेक्टर पवन वैध से काम दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। दोनों गुपचुप तरीके से लेनदेन कर रहे थे। इसमें सीबीआई दिल्ली टीम ने सोमवार को महेंद्र सिंह चौहान समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद महेंद्र सिंह चौहान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई जांच में सामने आया कि पवन वैध ने चौहान से कहा था कि वह एक करोड़ रुपये गुवाहाटी से हवाला के जरिए ‌दिल्ली पहुंचा रहा है। दिल्ली में उसका कर्मचारी भूपेंद्र रावत इस रकम को लेगा और चौहान के बताए स्थान पर पहुंचाएगा। भूपेंद्र रावत पहले भी रिश्वत के 60 लाख रुपये चौहान के देहरादून स्थित ठिकाने तक पहुंचा चुका था। अब इस एक करोड़ की रकम को लेने के लिए चौहान ने अपने साले इंद्र सिंह निवासी कोरूआ, चकराता को जिम्मेदारी सौंपी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...