सोमवार, 11 जनवरी 2021

जिले में 15 स्थानों पर चला कोविड वैक्सीन ड्राइ रन

 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का विधिवत रूप से निरीक्षण किया एवं जायजा लिया और कड़े आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए

इस बार इसे 15 स्थानों पर किया जा रहा है। इनमें चार निजी अस्पताल व 11 सरकारी अस्पाल शामिल हैं। इस बार कुल 35 बूथ बनाकर प्रत्येक बूथ पर पंद्रह लोगों को वैक्सीनेशन का ट्रायल हुआ। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने भी सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों के साथ ड्राईरन का निरीक्षण किया। आज जिन चार निजी अस्पतालों में यह अभियान चला उनमें मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज, डाॅ. मुकेश जैन के वर्द्धमान हाॅस्पिटल जानसठ रोड़, डा. नूतन जैन का वर्द्धमान हाॅस्पिटल निकट महावीर चैक, डा. प्रदीप गर्ग का शांति मदन हाॅस्पिटल के अलावा सरकारी क्षेत्र के 11 अस्पताॅलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गयाा। इनमें जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सदर ब्लाॅक की मखियाली सीएचसी, पुरकाजी, चरथावल, बघरा, शाहपुर, बुढ़ाना, खतौली, जानसठ व मोरना सीएचसी पर भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ। इन सभी 15 स्थानों पर कुल 35 बूथ बनाए गए हैं। ड्राई रन का सुबह दस बजे से 12 बजे बीच चला। एक बूथ पर केवल 15 लोगो के वैक्सीनेशन का ट्रायल किया गया। इसमें करीब पौने दो सौ कर्मचारी लगाए गए थे। इसके बाद वैक्सीन आने पर तत्काल वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। देश में कोरोना वैक्सीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच करेंगे उसमें मुजफ्फरनगर जिले के नौ स्थानों को चुना गया है। जिस दिन देश में प्रधानमंत्री वैक्सीन का लांच करेंगे उसी दिन से मुजफ्फरनगर में इन नौ स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...