सोमवार, 11 जनवरी 2021

कैराना के बडे मुस्लिम परिवार ने सपा छोड़ भाजपा का झंडा पकडा


 कैराना। जिला पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव से पहले दल बदलने का दौर जारी है और इसी कड़ी में

 भूतपूर्व प्रमुख स्व. चौधरी मांगा हसन के परिवार ने समाजवादी पार्टी (सपा) का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। मांगा हसन के पुत्र चैधरी जनाब अली कैराना ब्लॉक के गांव जहांनपुरा से प्रधान रह चुके हैं। वह दूसरे पुत्र चैधरी महबूब अली नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड से कई बार सभासद भी रह चुके हैं। मांगा हसन के पोते चैधरी सौहराब उर्फ भोला शामली से जिला पंचायत सदस्य का समाजवादी पार्टी समर्थित चुनाव भी लड़ चुके हैं। इनके इस निर्णय से सपा को कैराना क्षेत्र में करारा झटका लगा है। कैराना में स्व. मंगा हसन के परिवार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल चैहान से मुलाकात कर भाजपा में शामिल हो गए। मांगा हसन के पोते महराब चैधरी अध्यक्ष प्रेस क्लब कैराना ने सपा में शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके साथ काफी समर्थक भी भाजपा ज्वॉइन करेंगे।  

स्व. मांगा हसन प्रमुख के परिवार ने समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा का जहां दामन थामा है, वहीं लोगों में तरह-तरह की चर्चा होनी शुरू हो गई है। सूत्र बताते हैं कि मंगा हसन के पोते महराब चैधरी व कैराना सपा विधायक नाहिद हसन के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। नाहिद हसन को मंगा हसन परिवार ने अलविदा कह दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...