मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

संजीव बालियान व उमेश मलिक ने भी किया मतदान



मुजफ्फरनगर। आज तमाम नेताओं ने भी एमएलसी चुनाव में मतदान किया।   आज तमाम नेताओं ने भी वोट डाला।  केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान और उनकी पत्नी डाॅ. सुनीता बालियान ने बघरा ब्लाॅक मे बनाए गए मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महामना मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज पर प्रदेश के कौशल विकास  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व पूर्व विधायक डाॅ. सुरेश संगल ने अपना वोट डाला।  दोपहर दो बजे तक स्नातक सीट पर 29.30 और शिक्षक सीट पर 43.08 प्रतिशत मतदान हुआ।  



एमएलसी चुनाव को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था वैदिक पुत्री इंटर काॅलेज वह ग्रेन चेंबर इंटर काॅलेज में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर बाद तक 40 प्रतिशत वोटिंग हुआ। नई मंडी में ग्रेन चेम्बर इंटर काॅलेज के अंदर सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेंद्र पाल सिंह ने व्यवस्था का जिम्मा संभाला।

खतौली में भाजपा के प्रभारी बिजेंद्र पाल के साथ पूर्व विधायक अशोक कंसल तथा व्यापारी नेता राहुल गोयल व विजय वर्मा ने व्यवस्था का जायजा लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...