मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, अलर्ट जारी


नई दिल्ली। आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं के साथ कडाके की ठंड पड़ने वाली है और इसी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने 6 राज्यों में भयंकर सर्दी का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी और बिहार में अगले दो दिनों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने वाली है और इस दौरान शीतलहर चलेगी। मुजफ्फरनगर में आज का तापमान - 

 अधिकतम 23.0

न्यूनतम 3.5

आर्द्रता 97%

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर,जबकि तराई के जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, और पूर्वी यूपी के बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, मऊ में दिन में धूप नहीं निकलेगी और कुहासा छाया रहेगा। 27 दिसंबर को बौछारों की संभावना है। 

आईएमडी ने कहा कि देश के कई राज्यों में अगले तीन दिनों में 2-3 डिग्री तापमान गिरने वाला है इसलिए लोगों को काफी सर्तक रहने की जरूरत है। एडीशन डीजी आनंद शर्मा ने कहा है कि अगले दो दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री के आस-पास और अधिकतम तापमान 21-22 जिग्री के आस-पास रहेगा और घना कोहरा छाया रहेगा, शीत लहर भी चल सकती है। मालूम हो कि दिल्ली में आज सुबह भी न्यूनतन तापमान 5 डिग्री के आस-पास ही रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...