शनिवार, 19 दिसंबर 2020

कपिल देव अग्रवाल ने कंबल वितरित किए

 मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने जरूरतमंद जनता को कंबल बांटे और सरकार के विकास कार्य गिनाए। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल आनंदपुरी स्थित पाल धर्मशाला में पहुंचे, जहां सैकड़ों महिला व पुरुषों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया। मोहल्लेवासी मंत्री के हाथों से कंबल लेकर बड़े खुश नजर आए और स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल को ढेरों शुभ आशीष दिए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपनी सरकार के ढेरों योजनाओं के विकास कार्य बताएं और कहा कि जब समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे तो भरी ठंड में सुबह 4:00 बजे उठकर गैस लेने के लिए गोदाम पर जाना पड़ता था और क़ई क़ई घंटे तक लाइन में लगना पड़ता था जिसके बाद जब नंबर आता था तो गैस खत्म हो जाती थी। बिजली की व्यवस्था इतनी खराब थी कि 6 या 7 घंटे बिजली आती थी और लोग गर्मी में परेशान रहते थे। लोग बीमार भी होते थे। स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने योगी सरकार के कई बड़े विकास कार्य बताए और कहा कि जनपद के अंदर अब 90 परसेंट अच्छी सड़कें बन चुकी है बाकी बनने जा रही हैँ। 24 घंटे बिजली आ रही है और गैस अब घर घर पहुंच रही है।हर किसी को सरकार द्वारा राशन मुहैया कराया जा रहा है जो पहले कभी किसी सरकार में नहीं हुआ, वह काम अब योगी सरकार में हो रहा है। जनता को खुशहाल बनाने के लिए बिजली पानी विधवा पेंशन लोन मकान काशीराम आवास रोजगार के लिए लोन योगी सरकार दे रही है । इसी कड़ी में हम लोग आज आपके बीच में आए हैं और आपको सरकार के दिशा निर्देश अनुसार ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया है। कंबल वितरण में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल,आयुष विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा ,एसडीएम सदर दीपक कुमार सहित बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जहां स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने सैकड़ों लोगों को कंबल वितरण किए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...