शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

मीरापुर पुलिस ने एक बदमाश किया लंगड़ा


मुजफ्फरनगर । मीरापुर कस्बे में टूटी पुलिया के समीप पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बाइक छोड़कर भाग रहे एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।

शुक्रवार की देर रात्रि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर रामराज की ओर से मीरापुर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद टूटी पुलिया के समीप बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने बाइक आती देख बाइक रोकने का इशारा किया तो पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया तथा बाइक को राजवाहा पटरी की ओर लेकर भागने लगे। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक से उतर कर जंगल में बाग के रास्ते भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग की तो एक गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया तथा उसके कब्जे से एक पेंशन  बाइक, एक तमंचा व दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद किए। जबकि दूसरा बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में पकडे़ गए बदमाश ने अपना नाम शादाब पुत्र अजीज निवासी गांव जेई थाना भावनपुर जिला मेरठ बताया। इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर है तथा इसके विरूद्ध कई थानों में चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। इसका एक साथी जंगल के रास्ते भाग निकला। जिसकी तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है। तथा पकड़े गए बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...