बुधवार, 2 दिसंबर 2020

घने कोहरे के कारण भिड़े कई वाहन

 मुजफ्फरनगर । घने कोहरे में कई वाहन आपस में भिड गये। रतनपुरी थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अंडरपास निर्माण के कारण यातायात वनवे किया हुआ है। यहां मंगलवार रात कोहरे के कारण आठ से दस वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में तकरीबन आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य सुबह तक जारी रहा। 

बता दें कि जनपद में पांच स्थानों पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इन स्थानों पर हाईवे का यातायात एकमार्गीय कर दिया गया है लेकिन संकेतक व रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में निर्माण कार्यों और सर्दी व कोहरे की वजह से हादसे होने की आशंका बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

चरथावल में एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या

  मुजफ्फरनगर। बीती रात्रि को समय करीब 10.30 बजे थाना चरथावल पुलिस को ग्राम कुल्हैड़ी में 01 व्यक्ति की कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर ...