गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

हक की बात में जिलाधिकारी ने दी सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की टिप्स


मुजफ्फरनगर।  मिशन शक्ति के अंतर्गत हक की बात-जिलाधिकारी के साथ द्वितीय कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार से जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे. ने छात्राओं व महिलाओं से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा तथा आत्मनिर्भरता की टिप्स दीं।

डीएम की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आॅफलाईन एवं आनलाईन आयोजित हक की बात-जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। आज आयोजित कार्यक्रम में अतिथि विशेषज्ञ के रूप में मुख्य विकास अधिकारी  ालोक यादव,  नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर  गजेन्द्र कुमार, मनोचिकित्सक जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर डा0 मनोज कुमार,  कैरियर काउंसलर प्रगति ,  मीनाक्षी शर्मा प्रभारी एन्टीरोमिया टीम,   राजेश चैधरी अग्रणी बैंक प्रबंधक,   शिवेन्द्र कुमार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी उपस्थित रहे।   कार्यक्रम में एक हजार से अधिक महिलाओं व बालिकाओं द्वारा आॅफलाईनध्आॅनलाईन प्रतिभाग किया। लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा जिलाधिकारी  से प्रश्न पूछे गये। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी प्रश्नों एवं शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। जिलाधिकारी महोदया पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती सुचित्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आॅनलाईन प्रसारण किया गया।  कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न, जैसे शिक्षा, सुरक्षा, यौन हिंसा, छेडछाड, घरेलू हिंसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं इत्यादि मुद्दों पर पूछे गये, जिनका कार्यक्रम उपस्थित विशेषज्ञांेध्अधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर निराकरण एवं उचित जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में विभिन्न बालिकाओं एवं महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं कैरियर इत्यादि सेे संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गये। 

जिलाधिकारी  एवं मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा एक बालिका के प्रश्न कि आईएएस आॅफिसर बनने के लिए एक गरीब परिवार की लडकी बिना कोचिंग लिये किस प्रकार तैयारी करे, के प्रश्न का उत्तर दोनांे अधिकारियों ने बारी-बारी से दिया तथा विस्तार से परीक्षा की तैयारी के बारे में बालिकाओं को बताया। मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व बालिकओं को किसी प्रकार की हिंसा से बचाव हेतु जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु उचित जानकारी प्रदान करते हुए सभी विशेज्ञयोंव अधिकारियोंध्प्रतिभागियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद दिया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों, काॅलेजों, आगनबाडी सेन्टरों तथा आशाओं के माध्यम से कार्यक्रम का आॅनलाईन प्रसारण कराया गया।

 कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र कार्यालय से  नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी, हेमलता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी,  रेनु सिंह जिला समन्वयक,  बिलकीश जहां काउंसलर,  पूजा देवी सामाजिक कार्यकर्ता, सचिन कुमार आंकडा विशलेषक,  संजय कुमार यादव कनिष्ठ सहायक, मौ. आरिफ काम्प्यूटर आॅपरेटर,  पूरनमल,  नाथीराम,  अजय कुमार इत्यादि एवं श्री शाहवेज सचिव ह्यूमेनिटी वैलफेयर सोसाइटी, मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम के संचालन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...