मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

गुरू तेगबहादुर और चार साहिबजादों की याद में गुरुवाणी पाठ किया



 मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी स्थित इशर दरबार गुरुद्वारे में सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महान गुरमत  समागम  आयोजित किया गया, जिसमें भाई कमलजीत  सिंह जी हजूरी रागी  श्री दरबार साहिब अमृतसर  के नेतृत्व में रागी जत्थे द्वारा गुरुवाणी का गुणगान किया गया।   इशर दरबार के जत्थेदार सरदार संत नारायण सिंह ने  देश व धर्म के लिए बलिदान देने वाले गुरु तेगबहादुर सिंह व उनके साहिबजादों के बलिदान को याद किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ मौजूद रही । इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी से जुड़े पदाधिकारी सरदार गुरप्रीत सिंह सिडाना सेवा ज्योति फाउंडेशन व सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी महासचिव श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गांधी कॉलोनी ने बताया कि  सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह, गुरु गोविंद सिंह  की माता और गुरु गोविंद सिंह  के चार साहबजादे का बलिदान दिवस के अवसर पर साध-संगत के द्वारा भजन कीर्तन किया गया।   इस अवसर पर  मुख्य अतिथि  प्रमुख समाजसेवी  मनीष चौधरी को  सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया । उसके बाद सभी को लंगर का प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर संतनारायण सिंह जत्थेदार, अरविंदर सिंह, सेवा ज्योति फाउंडेशन के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह सिडाना रिक्की, बोबी ग्रोवर, प्रभुदयाल सिंह, गगगनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...