शनिवार, 19 दिसंबर 2020

बडा वाहन चोर गिरोह दबोचा, चोरी के वाहन और पुर्जे बरामद



मुजफ्फरनगर। वाहन चोरी करके वाहनों को काट कर बेचने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर बडी संख्या में चोरी की कारों व उनके पुर्जो के साथ गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी आईपीएस  अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम एवं क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने मुखबिर खास सूचना गहरे बाग पीर के पास छह अभियुक्त गण को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी की गाड़ियां से कटी हुई गाड़ियां के 17 इंजन व अन्य सामान बरामद किया गया थाना कोतवाली नगर पर 897 ध् 20 धारा 420, 414 भादवि व 41-102 द0 प्र0 स0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मोहम्मद हनीफ पुत्र हाजी बाबू निवासी मीनाक्षी चैक थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, उमर शाद पुत्र हाजी अखलाक निवासी रहमत नगर थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, मुल्ला जहीर पुत्र इदरीश निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, गुफरान उर्फ हाजी पप्पू पुत्र खुर्शीद निवासी मकान नंबर 178 मैं तकिया थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, अब्दुल्लाह पुत्र उम्मीद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, जुल्फिकार पुत्र शहीद निवासी मक्की नगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर हैं। फरार अभियुक्त का नाम व पता सादाब पुत्र रियाज निवासी मुगल गार्डन खालापार थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, सद्दाम पुत्र इरशाद नि वि खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र बादशाह निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र इमरान निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है। उन्होंने बताया कि यह लोग  हरिद्वार से गाड़ियां चोरी करके लाते हैं जिन्हें कटवा कर बेचकर मुनाफा कमाते थे। बाद में सभी हिस्सा बांट लेते थे। बरामद  7 गाड़ियांें में हौंडा सिटी रंग सफेद नंबर डीएल 7 सीएफ 4881, बलेनो रंग सफेद नंबर यूपी 12 एडी 1633, ब्रेजा रंग ग्रे बिना नंबर, हौंडा सिटी रंग सिलेटी नंबर डीए ल 7 सीके 0 317, हौंडा सिटी रंग ग्रे नंबर यूपी 14 एचएच 205, इको रंग सफेद नंबर डीएल 6 सीएन 1422, वैगन आर नंबर यूपी 15 एल 5238 शामिल हैं। इसके अलावा बडे पैमाने पर गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स 17 इंजन जिनमें सात बिना नंबर वे 10 नंबर सहित 8 टायर जिनमें चार साधारण रिम सहित टायर वे 4 एलॉय रिम सहित टायर बरामद किए गए हैं। 

एसपी सिटी  अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि  अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान मैं और अधिक तेजी लाई जाएगी और शातिर अपराधियों को दबोचा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...