मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

सर्वखाप पंचायत ने किया किसानों के आंदोलन का समर्थन

 मुजफ्फरनगर । ऐतिहासिक गांव शौरम में खाप चौधरियों की पंचायत में केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानून के विरोध में खाप चौधरियों ने किसान आंदोलन की सही बताते हुए आंदोलन को समर्थन दे दिया है। खाप चौधरियों की पंचायत में 17 दिसम्बर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया। ऐतिहासिक गांव शौरम की चौपाल पर आयोजित खाप चौधरियों की पंचायत में सभी खापों के चौधरियों ने कृषि कानून का जमकर विरोध किया।

पंचायत को सम्बोधित करते हुए बालियान खाप के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानो को एक जुट होकर किसान विरोधी कानून बनाने वाली सरकार से निपटना है। नया कृषि कानून बनाकर सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है। सरकार आंदोलन कर रहे किसानों पर अत्याचार कर रही है। सभी को मिलकर सरकार के विरुद्ध लड़ाई लड़नी होगी। सभी 17 दिसम्बर को किसानों की लड़ाई के लिए भारी तादात में दिल्ली पँहुचे।

सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान के कहा कि किसानों की लड़ाई लड़ने को अब किसानों को उनकी आवाज देने के लिए सर्वखाप पंचायत के खाप चौधरी आगे आये। अहलावत खाप के गजेंद्र सिंह ने कहा कि अहलावत खाप किसानों के साथ ही कृषि कानून वापस लेने तक पीछे नही हटेगी। देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह ने कहा कि वह इस लड़ाई में किसानों के साथ है दिल्ली पँहुच कर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। राजबीर सिंह मुंडेट ने कहा कि कृषि बिल से किसान के नुकसान वाले बिंदु हटाने पड़ेंगे, किसानों को अपना वजूद दिखाने का समय आ गया है। सरकार किसान हित की बात करे नही तो खाप किसी भी अंजाम तक संघर्ष करने से पीछे नही हटेगी।

अमित बेनीवाल ने कहा कि किसान विरोधी बिल सरकार को वापस लेना पड़ेगा। नया कृषि कानून किसान विरोधी है। इसके लिए खापो से जुड़े हर व्यक्ति को आगे आना होगा। सरकार को चारों ओर से घेरना है। सरकार को किसानों की बात माननी पड़ेगी। सर्वखाप मंत्री के आह्वान पर चौपाल पर पंचायत में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत, लाटियान खाप के चौधरी बिजेंद्र सिंह, देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह, अहलावत खाप के गजेंद्र सिंह,निर्वाल खाप के चौधरी राजबीर मुंडेट, कुंडू खाप के चौधरी उपेंद्र कुंडू, जगवीर सिंह, बेनीवाल खाप के चौधरी अमित बेनीवाल, राजबीर सिंह, के अलावा बबलू चौधरी, भूपेंद्र बालियान, नैनसिंह, सहेंद्र सैकेट्री, जितेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह रसूलपुर, सतपाल पंवार, टीटू, कंवरपाल, अजेंद्र, उपेंद्र, रामभजन, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान व संचालन मास्टर ओमपाल सिंह ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...