मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

बीएड द्वितीय वर्ष में श्रीराम काॅलेज का रिजल्ट शतप्रतिशत

मुजफ्फरनगर । चौ


चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के बी0एड0 पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। गत वर्षो की भांति इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। 

मेरिट सूची में आस्था शर्मा 83.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रही वंही शिवानी शर्मा ने 82.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान व शानू ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त छात्र विशाल सैनी को भी 81.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। 

विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावक व गुरुजनों को देते हुए कहा कि परिवार के पश्चात महाविद्यालय से ही हम अनुशासन का पाठ पढ़ते है एवं आगे बढ़ने के लिये बहुत कुछ सीखते है। विद्यार्थियों ने कहा कि प्रत्येक अध्यापक अपने अपने विषयों को बहुत ही लगनशीलता व मेहनत से पढाते है जिससे कठिन से कठिन टाॅपिक भी विद्यार्थियों को आसानी से समझ आ जाता है। इस अवसर परं श्री राम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मिततल ने कहा कि वे  अपने विद्यार्थियों की सफलता पर अत्यन्त गौरवान्वित है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज ने संकाय के अध्यापकों की मेहनत की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षा संकाय के प्रवक्तागणों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनायें एवं आशीर्वाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...