बुधवार, 23 दिसंबर 2020

जीआरपी की मुस्तैदी से बची महिला की जान


मुजफ्फरनगर। जीआरपी रेलवे थानां पुलिस की मुस्तेदी से एक महिला  नीतू पत्नि  नीरज कुमार निवासी  कस्बा मोरना थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर की जान बच गई।

बताया गया है कि अपने पति से किसी बात पर नाराज होकर मरने की नीयत से ट्रेन के इन्तजार में रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर पर घूम रही थी। प्लेटफार्म ड्यूटी पर मुस्तैद हैड कांस्टेबिल 226 पंकज शर्मा,  कांस्टेबिल 2573 मनोज कुमार, कांस्टेबिल 200 मनीष कुमार व कांस्टेबिल शशीबाला द्वारा स्थिति को भांपते हुए युवती से  पूछताछ की तो नीतू ने अपने पति नीरज कुमार से मकान के बंटवारे को लेकर झगडा होने के कारण गहरी नाराजगी व्यक्त की। महिला को थाना  लाकर  प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला कांस्टेबिल शशीबाला की मौजूदगी में उपरोक्त महिला को  निगरानी में थाने की महिला हेल्प डेस्क में बिठाया गया। महिला से उसके पति का मोबाईल नंबर लेकर सम्पर्क कर थाना बुलाया गया। महिला के पति नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि मकान के बटवारे को लेकर झगडा हो गया था जिस कारण नीतू उपरोक्त नाराज होकर घर से चली आयी थी, हम लोग काफी चिन्तित होकर इसको काफी समय से ढूंढ रहे थे। थाना जीआरपी मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा महिला नीतू उपरोक्त को समझा-बुझाकर सकुशल उसके पति व अन्य परिजनो के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनो ने महिला से मिलकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। पुलिस कर्मियो की मुस्तैदी, तत्परता व सतर्कता से एक महिला की जान बचायी जा सकी व एक परिवार को  दुखी होने से बचाया जा सका। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...