बुधवार, 23 दिसंबर 2020

उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती व राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे नेजनपद के किसानों को अपने खेतों में उन्नत फसल उगाने पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौकें पर सीडीओ आलोक यादव व एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 218 वी जयंती के मौके पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित करके की गई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के कदमो पर चलने को किसानों को प्रेरित किया और उनके जीवन परिचय के बारे में सभागार में उपस्थित किसानों को बताया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया व बीडीओ कुकड़ा ब्लॉक सहित दर्जनों किसान सभागार में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...