शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

एआरटीओ कार्यालय पर छापे से मचा हडकम्प


 मुजफ्फरनगर । एआरटीओ कार्यालय में दलालों की धरपकड़ के लिए मुरादाबाद आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने टीपीनगर स्थित एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की। उन्होंने प्रत्येक सीट पर जाकर जांच पडताल की। इस दौरान कार्यालय में दो बाहरी व्यक्ति काम करते हुए पकडे गए। हालांकि इस मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। आरटीओ ने पुरानी फाइलों को तलब किया और उनकी गंभीरता से जांच पडताल की।

डीएम सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर दो दिन पूर्व नगर मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय की वीडियो ग्राफी कराई थी। वहीं शाम को सीओ मंडी ने भी कार्यालय और पास में स्थित मार्किट की दुकानों पर चैकिंग की थी, लेकिन इस दौरान कोई भी दलाल और संदिग्ध दस्तावेज पकड में नहीं आ पाए थे। शुक्रवार को करीब साढे दस बजे मुरादाबाद आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने एआरटीओ आफिस पर छापा मार दिया। उनकी छापेमार कार्रवाई से कार्यालय में हडकम्प मच गया। उन्होंने सभी सीट पर जाकर गंभीरता से जांच पडताल की। इस दौरान कार्यालय में दो बाहरी व्यक्ति काम करते हुए पकडे गए। हालाकि इस मामले को बाद मेें दबा दिया गया। इसके बाद आरटीओ एआरटीओ के कार्यालय में पहुंचे। यहां पर उन्होंने करीब एक वर्ष पुराना रिकार्ड तलब किया। इस रिकार्ड में कुछ फाइलों की आरटीओ ने गंभीरता से जांच पडताल की। आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह रूटीन चैकिंग में आए थे। कुछ पत्रावली देखी गई है। निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...