सोमवार, 14 दिसंबर 2020

मुजफ्फरनगर की सपा की महानगर कमिटी भी करेंगी किसान आंदोलन को समर्थन

मुजफ्फरनगर- महावीर चौक स्तिथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को बैठक आयोजित की गई जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर 14 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों के द्वारा बैठक में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का एलान किया गया । बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष आलीम सिद्दीकी व बैठक का संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी उपस्थित रहे।

 बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहा है परंतु सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान परेशान है इस समय में समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है व आंदोलन में समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा रहेगा। 

 बैठक के दौरान मुख्यरूप से सपा नेता शौकत अंसारी , शलभ गुप्ता एडवोकेट, शुजाअत राणा , उमर खान ,टीटू पाल रमन, आशु गुप्ता ,सलीम अंसारी, विजय बाटा, जनार्दन विश्वकर्मा , काजी सरफराज , सलीम कुरेशी, शादाब राणा , हाजी शफीक , महक सिंह ,मुकेश शर्मा, धीरज शर्मा, महेश मित्तल , रवि कश्यप आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में फिर 50.87 लाख रुपये रुपये की फैक्ट्री से वसूली

मुजफ्फरनगर। जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में वाणिज्य कर विभाग ने बुढ़ाना में एक रीसाइक्लिंग फ़र्म पर छापा मारा। फ़र्म द्वारा की गई ग...