सोमवार, 14 दिसंबर 2020

मुद्दों से भटका आंदोलन, हम करेंगे सरकार से बात:बीएम सिंह


 नई दिल्ली। पंजाब के किसान संगठनों के अडियल रवैये के बीच राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक वीएम सिंह ने कहा कि बाकी संगठन सरकार के बात करें या ना करें। हम बातचीत के लिए तैयार हैं. क्योंकि आंदोलन अब अपने लक्ष्यों से भटक रही है। हमारी मुख्य मांग एमएसपी गारंटी कानून है। बाकी चीजें बातचीत में देखेंगे। वहीं, बाकी संगठनों ने वीएम सिंह के बयान की निंदा करते हुए बयान से खुद को अलग कर लिया है। अन्य किसान संगठनों का कहना है कि वो अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे। 

ऑल इंडिया किसान संघर्ष कमेटी का कहना है कि कमेटी वीएम सिंह के बयान का समर्थन नहीं करती है। सिंह का बयान कार्य समिति के मानकों का पालन नहीं करता है। कमेटी की कार्य समिति अभी भी अपने इस फैसले पर कायम है कि 3 कृषि कानून वापस लिए बिना और एमएसपी की गारंटी के ऐलान के बिना सरकार से बातचीत नहीं की जाएगी। यह तीनों कानून विचारणीय हैं ही नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...