रविवार, 20 दिसंबर 2020

जरुरतमंदों के लिए सहारा बनेगी नेकी की दीवार

मुज़फ्फरनगर। नेकी की दीवार, अपनों का प्यार, जरूरतमंदों के लिए उपहार, जरूरत है तो ले जाओ, यदि आपके पास है तो दे जाओ। 

मुज़फ्फरनगर-नेकी की दीवार स्लोगन के अंतर्गत जरूरतमंदों के लिए वस्त्र एकत्रित करके शेल्टर होम के निकट रेलवे स्टेशन के पास नेकी की दीवार की शुरुआत एसएस दास चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा की गई है। जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया। उक्त महान कार्य में शहर की सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें अमृतपाल कौर अधिशासी अधिकारी /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट , सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन, कृष्ण गोपाल मित्तल उद्योग व्यापार संगठन, अमित गुप्ता समन्वय स्तंभ संस्था , सुभाष चंद्र गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल प्रमुख समाज सेवी बीना शर्मा, समाजसेवी होती लाल शर्मा लोकेशचंद्र भूतपूर्व इंजीनियर, एडवोकेट शिशुकांत गर्ग, सरदार बलविंदर सिंह, एडवोकेट विजय गोयल, डॉ अजय गर्ग, डॉ अनुराधा अग्रवाल, डॉ विवेक कुमार, डॉ बलजीत कौर, सीमा दास, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा,डॉ राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे एवं जरूरतमंदों को कपड़े बांटे गए। मंत्री जी एवं संस्था एसएस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य संदीप दास जी द्वारा सभी नगर वासियों से अपील की है कि जो जरूरत के अलावा कपड़े हैं, उनको नेकी की दीवार में दान करें ताकि ठंड में किसी और का सहारा बना जा सके, कपड़ों के साथ-साथ जूते कंबल आदि पहुंचाने का कष्ट करें, और किसी जरूरतमंद का ठंड में सहारा बने।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...