रविवार, 20 दिसंबर 2020

प्रेमी से मिलने से रोका तो माता-पिता को पकड़वा दिया


 मेरठ ।  प्रेमी से मिलने से रोकने पर एक लड़की ने अपने ही माता-पिता को फोन करके पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल, दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली लड़की का अपने ही गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी जोड़ा अनुसूचित जाति के हैं। लड़की के परिवारवालों को पता चला तो उन्होंने घर से निकलने पर रोक लगा दी। जिसके बाद लड़की ने विरोध करना शुरू कर दिया। उधर, युवक भी प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ गया। गुरुवार को लड़की अपने प्रेमी से मिलने और उसी से शादी करने की बात कहकर जाने लगी, तभी परिजनों ने रोका और उसकी पिटाई कर दी। 

जिसके बाद आक्रोषित लड़की ने कंट्रोल रूम को परिजनों द्वारा पीटने की सूचना दी। दौराला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। हालांकि, बाद में पुलिस लड़की और उसके परिवारवालों को थाने ले गई। थाने में भी वह प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी। काफी जद्दोजहद के बाद युवती के परिजनों ने पुलिस से कहा कि अगर शादी होती है तो दोनों का जीवन भर गांव से वास्ता खत्म होगा। इस बीच कुछ बुजुर्ग दोनों पक्षों में समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...