बुधवार, 23 दिसंबर 2020

एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष बने इंद्र कुमार


मुजफ्फरनगर । इन्द्रकुमार ए पी जे अबुल कलाम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष चुने गए हैं। 

आज दिनांक 23 दिसम्बर को ए पी जे अबुल कलाम फाउंडेशन की एक मीटिंग बीच की चौपाल कुंगर पट्टी ग्राम सुजडू मुजफ्फरनगर में इन्द्रकुमार के आवास पर आयोजित की गई।जिसमें फाउंडेशन के पदाधिकारियों की सहमति से इन्द्रकुमार को फाउंडेशन का मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष पद मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर रहीस राणा ने विस्तार से फाउंडेशन के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए फाउंडेशन को मजबूती प्रदान करने का आवहवान किया। मीटिंग में बोलते हुए फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डाक्टर खालिद अब्बासी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को मुबारकबाद पेश करते फाउंडेशन के अब तक जनहित में किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। फाउंडेशन के सरंक्षक डाक्टर अमीर गानिम ने उपस्थित लोगों से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए सभी से अपने अंदर देशप्रेम की भावना को जागृत करने का आहवान करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई दी।

फाउंडेशन के सरंक्षक एवं सर्वहित स्वास्थ्य कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष डाक्टर आलम राणा ने सभी से पूर्व राष्ट्रपति, वैज्ञानिक, मिसाइलमैन, एवं भारत रत्न से सम्मानित ए पी जे अबुल कलाम के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा का आह्वान किया।और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को फाउंडेशन को सशक्त बनाने की गुजारिश करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को मुबारकबाद पेश की। मीटिंग में उपस्थित वरिष्ठ समाज सेवी रजनीश भाई ने अपने संस्मरण सुनाते हुए संगठन एवं संस्था के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं फाउंडेशन को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर बोलते हुए फाउंडेशन के जनपद मुजफ्फरनगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इन्द्रकुमार ने कहा कि फाउंडेशन के जिम्मेदारों ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर शत प्रतिशत पूरा उतरने का प्रयास करूंगा।फाउंडेशन की मजबूती और विकास के लिए सभी का सहयोग लेते हुए सतत प्रयास करूंगा। मीटिंग में उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। 

आज की मीटिंग की अध्यक्षता एवं संचालन डाक्टर तसलीम अहमद ने किया। मीटिंग में डाक्टर वसीम त्यागी,डाक्टर एम ए तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए लोगो को ज्यादा से ज्यादा फाउंडेशन से जोड़ने के लिए प्रयास करते रहने के लिए गुजारिश करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को मुबारकबाद पेश की।

मीटिंग में राजदीप सिंह,डाक्टर अशवनी कुमार, मनीष कुमार, अरविन्द, अर्जुन, अमरदीप, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...