शनिवार, 26 दिसंबर 2020

कार्यकाल पूरा होने से पहले ही जिला पंचायत सदस्यों का विदाई समारोह संपन्न


मुजफ्फरनगर । पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच जिला पंचायत सदस्यों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर जिला पंचायत ने अपने पांच साल के कार्यकाल में विकास के तमाम कार्य किए हैं। यह सब उन युवा जिला पंचायत सदस्यों के बल पर ही संभव हो पाया जिन्होंने विकास को तरजीह दी। हो सकता है विपक्षी गुट के जिला पंचायत सदस्यों को पांच साल में कुछ परेशानी रही हो। जिला पंचायत की ओर से आयोजित विदाई पार्टी में तमाम सदस्य और विधायक मौजूद रहे। हालांकि जिला पंचायत का कार्यकाल अगले माह 14 जनवरी तक है लेकिन सभी सदस्यों को गुलाब का फूल, शॉल व स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने सेवानिवृत्त हुई अपर मुख्य अधिकारी नूतन शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार शर्मा को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके कार्य की प्रशंसा की। कार्यक्रम में राज्यमंत्री विजय कश्यप ने कहा कि मुजफ्फरनगर की जिला पंचायत का गठन जब 2016 में हुआ था तो उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि 2019 के चुनावों में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की जीत में जिला पंचायत सदस्यों की मेहनत भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के कई सदस्यों ने तो अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई। कार्यक्रम में विधायक विक्रम सैनी ने अपने चिर परिचित अंदाज में व्यवस्था पर जबर्दस्त कटाक्ष किया। विक्रम सैनी विधायक बनने से पूर्व इसी जिला पंचायत के 2016 में सदस्य भी करीब एक वर्ष तक रह चुके हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिन 26 सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आंचल तोमर का समर्थन किया था उन्हें ही पांच साल में काम दिए गए। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके क्षेत्र में जहां भी गए वहां पर उनके विकास कार्यों के पत्थर लगे हुए मिले। जिला पंचायत शामली के अध्यक्ष प्रसन्न चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार तोमर ने जिला पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर प्रदेश में प्रथम स्थान आने की बात कही तो सभी ने तालियों से स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंचल तोमर व संचालन अक्षय शर्मा ने किया। इस अवसर पर इंजीनियर कमल किशोर शर्मा, एएमए जितेंद्र कुमार, स्टेनों अक्षय शर्मा को भी केंद्रीय राज्यमंत्री ने उनके अच्छे कार्य के लिए स्मृति चिन्ह दिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर, प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र शर्मा, मुख्य लिपिक एजाज अहमद के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शर्मा, संजय शर्मा मुंडभर, कोमल प्रसाद गौतम, भाजपा नेता राजेश पराशर, अमित राठी, पुष्पेंद्र शर्मा समेत अधिकांश जिला पंचायत सदस्य और कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...